रविवार, 21 मार्च 2010

दोस्त बेजुबान हो गया हूँ

अभी - अभी उसने मुंह से गों - गों की आवाजें निकालना सीखा था. रातों को कंप्यूटर पे सर धुनते वक़्त उसकी खिलखिलाहट ध्यान बंटाती थी . ये ख्याल कि इस एकांत जाग्रति का मेरे अलावा भी कोई साक्षी है, अच्छा लगता था . कोमलता के लिए अब भी जगह बची हुई है, ये भीतर थोडा आश्चर्य भी पैदा करता था. गंभीर प्रकृति बनाये रखने के अपने दुराग्रह के बावजूद चेहरे पर हंसी कि १ पतली लकीर आ ही जाती थी. गग्गु नाम था उसका .

उसकी ज़िन्दगी के सबसे ख़ूबसूरत दिन वो होते थे, जब बाप ने दारू न पी हो, और माँ पे पागलपन का दौरा न पड़ा हो. .अफ़सोस के ऐसे दिन गिनने के लिए हाथों कि उँगलियाँ भी बहुत बड़ा पैमाना साबित हो जाये. उन दिनों वो सरे घर में रेंगता फिरता था. किसी कि गोदी में टिकना नहीं चाहता था . ऐसा लगता था जैसे वो ज्यादा से ज्यादा किलकारियां, अपनी नन्ही मुठियों में क़ैद कर लेना चाहता हो. आते जाते मैं भी उसके सर पे हाथ मार दिया करता था .उस दांपत्य में, कोई एक अच्छी चीज़ थी तो गग्गु

.आज उसकी ज़िन्दगी में समीकरण उलट गए थे. बाप ने सिर्फ थोड़ी सी पी थी, माँ पागलपन के चरम पे थी. १२ घंटे पहले उसने दूध पिया था, पर फिर भी वो रो नहीं रहा था. मैं बगल से गुज़रा तो उसे बहलाने कि कोशिश कि तो बाप कि गोद में सिमट गया. फिर कातर आँखों से मुझे देखने लगा. माँ का दौरा जितना बढ़ता ९ महीने का गग्गु उतना ही गंभीर होता जाता. वो क्षण भी आया जब मां को थाने वाले अस्पताल ले जाने के लिए आये. गग्गु को उसका बाप मेरी गोद में छोड़ गया है, अभी भी वो इतना ही गंभीर है, भूख के कारण अब भी नहीं रोया.

यकीं मानिये दिल पसीज गया है उस बच्चे के साथ ये अत्याचार होता dekhkar. लिखने भी इसी धुनक में बैठा हूँ, लगा कि यदि न लिखूं तो शायद मैं ही विक्षिप्त हो जाऊँगा. corporate भट्टी ने इतना चूस लिया है, कि थकान से नींद भी नहीं आ रही.इवनिंग शिफ्ट से आने के बाद सुबह मुझे मोर्निंग शिफ्ट पे जाना है. ५ बजे मेरी गाडी आएगी और उसके बाद गग्गु को मैं फिर किसी और कि गोद में डालकर निकल जाऊंगा. गग्गु कि गोद बदलती रहेगी और वो लगातार गंभीर होता जायेगा.

.कहाँ ख़त्म करूँ ? क्या इसी बात पे कि मुझे गग्गु के पैदा होने का अफ़सोस है..... या अपने माँ - बाप का शुक्रिया अदा करते हुए, जिनकी बदौलत हमें गोद बारबार नहीं बदलनी पड़ी. या कि इस बात पे कि मेरे मोबाइल पे गाडी वाले का फ़ोन आ गया है, इसलिए बंद करता हूँ, मुझे राखी सावंत ढूँढने में अपना कैरिअर बना है, मेरी ज़िन्दगी में इन इमोशनल बकवासों क लिए जगह नहीं.. .
.




मंगलवार, 16 मार्च 2010

ऐ मनिहारी वाला .....


ये आवाज़ अब सुनाई नहीं देती. अब कोई भी हर एक माल ५ रुपये या १० रुपये में बेचने नहीं आता, मर्द हो तो साइकिल पे, औरत माथे पे टोकरी उठाये हुए हमने इसे बचपन में बहुत देखा है. टिकली, सिन्दूर, बिंदी, अचार पापड़ भी, और प्लास्टिक के हाथी, घोड़े तक. सब ५ रुपये में. जाड़े की दोपहरों में पड़ोस की किसी तली में बैठकर गुप्प मारती औरतें, गर्दन उचककर उसके टोकरे में झाँकने की कोशिश करती. लड़कियां आँगन के पिछवाड़े से निकलकर, मान के पहलु में कड़ी हो जाती थी. आवाज़ सिर्फ मनिहारी वाले की सुनाई देती थी, औरतों लड़कियों की नहीं, मुन्ना सुन लेगा तो प्लास्टिक के हाथी घोड़ों के लिए जिद करेगा

आज जाने क्यों ये नज़ारे बड़ी शिद्दत से याद आने लगे ? लगा कि क्यों न ये मनिहारी कि टोकरी मियां ब्लॉग के दरवाज़े पर भी रख दी जाये. सब कुछ बेचा जाये, अगरम-बगरम, कविता कहानी,उपन्यास, सब कुछ. एक दुसरे से बातें भी कर लिया करेंगे, इस बनियागीरी के दौरान. अच्छा लगे तो फिर दरवाज़े पे बिठाना नहीं तो दूर से ही चलता कर देना. और सामान फिर भी ख़राब निकल जाये तो अगले हफ्ते के फेरे में वापस कर देना . अभी ऐसा करो की ये रख लो, पिछली गली में ४ बेचे हैं, ये भी बिक जाता, बड़ी मुश्किल से आपके लिए बचाया है.

.